गोपालगंज, मई 26 -- कटेया, एक संवाददाता। भोरे- कटेया मुख्य मार्ग में सोहनरिया बाजार के समीप सोमवार को बाइक से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बताया जाता है कि जैसवली गांव के राज नारायण चौबे सोमवार को अपनी पत्नी उर्मिला देवी को बाइक से लेकर भोरे की तरफ से अपने घर आरहे थे। जैसे ही सोहनरिया बाजार के समीप पहुंचे कि उनकी बाइक अचानक फिसल गई।, जिससे बाइक पर बैठी उनकी पत्नी नीचे गिर गईं। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई। आसपास के लोगों के सहयोग से उन्हें सोहनरिया बाजार स्थित एक निजी क्लीनिक में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गय। जहां डॉक्टर ने गंभीर स्थिति देखते हुए मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...