गोपालगंज, मई 6 -- कटेया, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के पंचदेवरी बाजार से एक बाइक चोरी हो गई। इस मामले में सीवान जिले के नौतन थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी अंशु कुमार शर्मा ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि वे 03 मई को थाना क्षेत्र के पंचदेवरी में श्रीराम अल्ट्रासाउंड के सामने अपनी बाइक खड़ी कर अपना काम कर रहे थे। जब वे वापस आए तो उनकी बाइक गायब थी। बता दें कि इधर पिछले कुछ दिनों से थाना क्षेत्र में लगातार बाइक चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं से लोग परेशान हैं। रविवार को ही पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ दरोगा मियां को गिरफ्तार की थी। उनकी निशानदेही पर छह अन्य बाइक बरामद की गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...