आरा, सितम्बर 10 -- -गुजरात में आयोजित राष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम में हुई शामिल बिहिया। निज संवाददाता प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय कटेया की छात्रा खुशी कुमारी प्रेरण कार्यक्रम में चयनित हुई है। इसे लेकर विद्यालय में खुशी का माहौल है। प्रेरण एक प्रायोगिक शिक्षण कार्यक्रम के तहत चयनित छात्रा ने गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय स्तर कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान छात्रा के साथ गाइड शिक्षिका कामिनी यादव रवाना हुईं। छात्रा का चयन विभिन्न गतिविधियों और व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर हुआ है। प्रधानाध्यापक डॉ ऋषिकेशवर ने बताया कि प्ररेणा ऐसा मंच है, जो छात्रों को अनूठा शैक्षिक अनुभव देकर उसे राष्ट्र के भविष्य के लिए तैयार करता है‌। प्रतिभागी प्ररेण के लोकाचार को अपने-अपने समुदाय में ले जाएंगे और परिवर्तन निर्माता बनेंगे। दूसरे को प...