मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 15 -- मुजफ्फरपुर, वसं। मोटी रकम दबाकर बैठे उपभोक्ताओं की बिजली काटी जाएगी। ऐसे लगभग 90 हजार से अधिक बकाएदार हैं, जिनको विभाग ने चिह्नित किया है। अधिकारियों का कहना है कि ऐसे बकाएदारों का न सिर्फ कनेक्शन हटेगा, बल्कि संबंधित थाने में उनपर केस भी दर्ज कराया जाएगा। वित्तीय वर्ष 2025-26 की समाप्ति से पहले बकाया वसूली का लक्ष्य रखा गया है। सर्किल के मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर जिले में बड़ी कार्रवाई की तैयारी में बिजली विभाग जुटा हुआ है। अधीक्षण अभियंता पंकज राजेश का कहना है कि पांच हजार या उससे ज्यादा बकाएदारों को चिह्नित कर लिया गया है। इनसे वसूली का आदेश पदाधिकारियों को दिया गया है। प्रतिदिन 20-20 बकाएदारों से पैसे वसूलने हैं। जो लोग पैसे देने में आनाकानी करेंगे उनका विद्युत संबंध विच्छेद कर दिया जाएगा। बकाया का भुगतान करन...