कटिहार, नवम्बर 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मध्याह्न भोजन योजना की समीक्षा में बड़ा खुलासा होने के बाद कटिहार जिले का नाम भी उन 36 जिलों में शामिल हो गया है, जहां डीपीओ पर विभागीय कार्रवाई लगभग तय मानी जा रही है। विभाग द्वारा मांगे गए स्पष्टीकरण का समय पर जवाब न देने से मामला और गंभीर हो गया है। गुरुवार को एमडीएम निदेशक विनायक मिश्र द्वारा जारी पत्र ने कटिहार सहित सभी प्रभावित जिलों के अधिकारियों में खलबली मचा दी है। दरअसल, राज्य के कुल 361 प्रखंडों में साधनसेवियों को हर महीने कम से कम 20 फीसदी विद्यालयों की टैब-बेस्ड जांच करनी थी, ताकि एमडीएम वितरण, उपस्थिति, स्वच्छता और खाद्यान्न की उपलब्धता की गुणवत्तापूर्ण निगरानी हो सके। लेकिन समीक्षा में सामने आया कि कई स्थानों पर महज 5 से 12 विद्यालयों तक ही जांच सीमित रह गई। कटिहार में भी प्...