कटिहार, जून 14 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत वर्ष 2016-17 से 2025-26 तक के आंकड़े बताते हैं कि कटिहार जिले में अब तक कुल 1,02,246 आवासों का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। इनमें से 1,01,337 आवासों को स्वीकृति मिली और 1,00,410 को पहली किस्त प्राप्त हो चुकी है। दूसरी और तीसरी किस्त क्रमश: 93,618 एवं 85,551 लाभार्थियों को दी जा चुकी है। हालांकि अब भी 14,859 आवास अपूर्ण हैं, जो कि कुल लक्ष्य का 14.8 प्रतिशत है। डीडीसी अमित कुमार ने बताया कि जिन प्रखंडों में काम की धीमी रफ्तार है उसे तेजी से करने का निर्देश दिया गया है। ताकि ससमय पूरा किया जा सकें। कटिहार प्रखंड समेत सात प्रखंड ने किया बेहतर प्रदर्शन डीआरडीए द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक सबसे बेहतर प्रदर्शन कटिहार प्रखंड ने किया है, जहां 2348 में से 2...