कटिहार, जुलाई 6 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में शिक्षा विभाग की नई प्रशासनिक संरचना को लेकर एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है। बिहार सरकार की अधिसूचना के आलोक में राहुल चंद्र चौधरी ने शनिवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया। इसके साथ ही कार्यालय के भीतर विभिन्न प्रशाखाओं का कार्य वितरण भी स्पष्ट कर दिया गया है। नवपदस्थापित डीईओ को डीईओ कार्यालय , स्थापना शाखा एवं पीएम पोषण की जिम्मेदारी दी गई है, जबकि कार्यक्रम पदाधिकारी पंकज कुमार को प्रारंभिक शिक्षा, सर्व शिक्षा अभियान, माध्यमिक शिक्षा, साक्षरता, योजना एवं लेखा से संबंधित प्रशाखाओं का कार्यभार सौंपा गया है। जारी आदेश के अनुसार, संबंधित पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन विभागीय नियमानुसार सुनिश्चित करेंगे। इस क्रम में सभी संबंधित लिपिकों, कोषाग...