कटिहार, दिसम्बर 31 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नव वर्ष 2026 के स्वागत को लेकर राज्यभर में विधि-व्यवस्था को सुदृढ़ और शांतिपूर्ण बनाए रखने के उद्देश्य से मुख्य सचिव बिहार प्रत्यय अमृत की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी एवं पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने जिला पदाधिकारी कार्यालय वेश्म से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संयुक्त रूप से भाग लिया। बैठक का मुख्य फोकस 31 दिसंबर 2025 और 1 जनवरी 2026 को संभावित भीड़, जश्न और आवागमन को देखते हुए कानून-व्यवस्था को पूरी तरह नियंत्रण में रखना रहा। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में भीड़-भाड़ वाले इलाकों, प्रमुख चौक-चौराहों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर सतत निगरानी रखी जाए। साथ ही सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब, नशीले पदार्थों एवं अन्य अ...