कटिहार, सितम्बर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि देवशिल्पी बाबा विश्वकर्मा की पूजा को लेकर जिले में उत्साह परवान पर है। इस वर्ष विश्वकर्मा पूजा सोमवार, 17 सितंबर को कन्या संक्रांति पर मनाई जाएगी। आचार्य अंजनी कुमार ठाकुर ने बताया कि आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि 16 सितंबर को देर रात 12:21 बजे प्रारंभ होकर 11:39 बजे तक रहेगी। इसी आधार पर जिले में पूजा 17 सितंबर को संपन्न होगी। देवताओं का शिल्पकार और वास्तुकार हैं बाबा विश्वकर्मा मान्यता है कि उन्होंने स्वर्गलोक, द्वारका नगरी और इंद्र के वज्र जैसे दिव्य निर्माण किए। इसलिए कारीगर, शिल्पकार, इंजीनियर और औद्योगिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत लोग इस दिन अपने औजारों और मशीनों की पूजा श्रद्धा भाव से करते हैं। जिला मुख्यालय से लेकर प्रखंडों तक मंदिरों, कारखानों, गैराजों और औद्योगिक इकाइयो...