कटिहार, नवम्बर 22 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिला इस बार रबी सीजन में कृषि उत्पादन का नया कीर्तिमान स्थापित करने जा रहा है। कृषि विभाग ने जिले में कुल 1,24,437.9 हेक्टेयर भूमि में रबी फसलों की बुआई का लक्ष्य तय कर 'मेगा प्लान' की शुरुआत कर दी है। यह लक्ष्य पिछले साल की तुलना में काफी बड़ा है, जिससे स्पष्ट है कि कटिहार इस बार रबी उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़त हासिल करने की तैयारी में है। सबसे अधिक रकबा इस बार भी मक्का का है, जो 91,991.10 हेक्टेयर में बोया जाएगा। कटिहार का 'कॉर्न ज़ोन' बनने की दिशा में यह एक बड़ा कदम माना जा रहा है। वहीं, गेहूं की बुआई 16,332.24 हेक्टेयर और सरसों (राई) की 10,017.40 हेक्टेयर में होने से जिले में तिलहन- अनाज उत्पादन का संतुलित विस्तार दिख रहा है। मसूर, चना और खेसारी जैसी दलहन फसलों को भी पर्याप्त प्रोत्स...