कटिहार, जुलाई 10 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि मेरा युवा भारत, कटिहार (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) के तत्वावधान में तीन दिवसीय आवासीय यूथ लीडरशिप बूटकैंप का शुभारंभ बुधवार को डिलाइट मीट हॉल में हुआ। दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व उपमुख्यमंत्री सह सदर विधायक तारकिशोर प्रसाद, जिला युवा अधिकारी जनक राज मीना तथा हार्टफुलनेस संस्था से आए प्रशिक्षक डॉ. सुनील कुमार, उमाशंकर सिंह एवं विनोद अग्रहरि ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि पूर्व डिप्टी सीएम ने युवाओं को संबोधित करते हुए स्वामी विवेकानंद के विचारों पर चलने और विकसित भारत के सपने को साकार करने में योगदान देने का आह्वान किया। उन्होंने युवाओं से कहा कि आत्मविश्वास और उद्देश्य की स्पष्टता से ही नेतृत्व क्षमता विकसित होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिल...