कटिहार, जनवरी 26 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में मौसम एक बार फिर करवट लेने जा रहा है। बीते कुछ दिनों से ठंड और हल्की ठिठुरन झेल रहे लोगों को अब राहत मिल सकती है, क्योंकि अगले 24 घंटे में दिन और रात के तापमान में तीन-तीन डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोतरी होने का अनुमान है। आसमान में हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे, जिससे मौसम न तो पूरी तरह साफ रहेगा और न ही अत्यधिक ठंडक महसूस होगी। रविवार को कटिहार में अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार तापमान में यह वृद्धि पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और पूर्वी हवा के सक्रिय होने के कारण हो रही है। कृषि विज्ञान केंद्र, कटिहार के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि आने वाले 24 घंटे में 8 से 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्व...