कटिहार, जनवरी 16 -- कटिहार, वरीय संवाददाता जिले में भूकंप जैसी आपदाओं से निपटने के लिए आमजन को जागरूक और तैयार करने के उद्देश्य से गुरुवार को भूकंप सुरक्षा पखवाड़ा (15 से 28 जनवरी 2026) का शुभारंभ किया गया। समाहरणालय परिसर से जिलाधिकारी आशुतोष द्विवेदी ने जागरूकता रथ एवं रैली को हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। यह आयोजन बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (बीएसडीएमए) एवं आपदा प्रबंधन विभाग, बिहार, पटना के तत्वावधान में किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर समाहर्ता (आपदा प्रबंधन), अनुमंडल पदाधिकारी कटिहार प्रद्युम्न सिंह यादव, जिला शिक्षा पदाधिकारी राहुल चन्द्र चौधरी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, अंचल अधिकारी एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा, आपातकालीन संचालन केंद...