कटिहार, अक्टूबर 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि छठ पर्व के अवसर पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कटिहार जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए हैं। गंगा-कोसी संगम, मनिहारी गंगा घाट, विजय बाबू पोखर, बीएमपी छठ घाट, कोशीघाट और अन्य प्रमुख घाटों पर सुरक्षा बलों की अतिरिक्त तैनाती की गई है। जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने संयुक्त रूप से सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। सभी छठ घाटों पर बैरिकेडिंग की गई है ताकि भीड़ में धक्का-मुक्की या अनियंत्रित प्रवेश न हो सके। साथ ही, एनडीआरएफ, गोताखोरों और आपदा मित्रों की टीमें तैनात की गई हैं, जो किसी भी आकस्मिक स्थिति में तत्काल राहत कार्य के लिए तैयार रहेंगी। सुरक्षा की दृष्टि से जिले के एनएच-31 और ...