कटिहार, नवम्बर 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में मंगलवार को नशा मुक्त भारत अभियान की 5वीं वर्षगांठ बड़े पैमाने पर मनाई गई। जिले के सभी स्कूलों, कॉलेजों और सरकारी संस्थानों में सामूहिक शपथ के साथ जागरूकता गतिविधियों का सिलसिला पूरे दिन चलता रहा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में कटिहार जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी के साथ भागीदारी सुनिश्चित की। सुबह प्रार्थना सभा के साथ ही स्कूल-कालेजों में छात्रों और शिक्षकों ने नशे से दूर रहने और समाज को जागरूक करने की सामूहिक शपथ ली। कई स्कूलों में शपथ के बाद जागरूकता रैली निकाली गई, जिसमें छात्र-छात्राओं ने हाथों में नशा विरोधी संदेशों वाले पोस्टर लिए हुए नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो जैसे नारे लगाए। बच्चों में कार्यक्रम को लेकर उत्साह साफ नजर आया। विद...