कटिहार, मई 13 -- कटिहार में गर्मी से राहत का इंतजार, 16 मई तक धूप गर्मी का रहेगा असर मौसम रहेगा शुष्क तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना पुरवा हवा और बादल के कारण उमस में इजाफा 36 डिग्री अधिकतम एवं 25 डिग्री न्यूनतम रहा जिले का तापमान 9 से 18 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चली पुरवा हवा कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले सहित आसपास के इलाकों में अगले कुछ दिनों तक गर्मी का असर बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, 16 मई तक इस क्षेत्र में गर्मी और धूप से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा, जिससे दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार ने बताया कि सोमवार को जिले में अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उन्हो...