कटिहार, जून 8 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार में मौसम फिर करवट लेने वाला है। रविवार को सुबह से ही सूरज का तेज तेवर और उमसभरी गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया। अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री तक दर्ज किया गया। लेकिन राहत की उम्मीद फिलहाल नजर नहीं आ रही, क्योंकि मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे में तापमान में और बढ़ोतरी की संभावना जताई है। कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक पंकज कुमार के अनुसार, जिले में दिन और रात दोनों का तापमान औसत से ऊपर रहने वाला है। पुरवा हवा 5 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है, जिससे उमस और पसीने से लोग परेशान हैं। इस बीच आसमान में लगभग 30 फीसदी बादल छाए रहेंगे, जिससे वातावरण भारी और दमघोंटू बना रह सकता है। तापमान में वृद्धि के साथ हो सकता है हल्की फुहारें कृषि वैज्ञानिक का कहन...