कटिहार, दिसम्बर 23 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले में किसानों के लिए चलाया जा रहा इलेक्ट्रॉनिक किसान सत्यापन (ई-केवाईसी) अभियान अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। नवीनतम स्थिति रिपोर्ट के अनुसार कटिहार जिला लगभग शत-प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर चुका है। कुल 2 लाख 15 हजार 201 किसानों के आधार से जुड़े रिकॉर्ड में से 2 लाख 14 हजार 718 किसानों का ई-केवाईसी सफलतापूर्वक पूरा हो गया है। इस प्रकार जिले ने लगभग 100 प्रतिशत उपलब्धि हासिल कर ली है। अब मात्र 483 किसानों का ई-केवाईसी विभिन्न कारणों से लंबित है। रिपोर्ट बताती है कि जिले के किसी भी गांव में किसान पंजीकरण लंबित नहीं है। सामूहिक ई-केवाईसी (बल्क ई-केवाईसी) से जुड़ा भी कोई बड़ा मामला शेष नहीं है। विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह, मृत्यु, अपात्रता या निरस्तीकरण से संबंधित कोई भी मामला दर्ज नहीं...