कटिहार, अक्टूबर 7 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि डिजिटल इंडिया मिशन के तहत कटिहार जिले ने ग्रामीण कनेक्टिविटी में बड़ी उपलब्धि हासिल की है। भारतनेट योजना के तहत जिले की सभी 249 ग्राम पंचायतों (ब्लॉक मुख्यालय सहित) में इंटरनेट सेवाएं सक्रिय हो चुकी हैं। यह लक्ष्य कटिहार ने 100 फ़ीसदी पूरा किया है, जिससे यह बिहार के उन चुनिंदा जिलों में शामिल हो गया है जहां हर पंचायत अब डिजिटल रूप से जुड़ चुकी है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत बीएसएनएल और सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) द्वारा संचालित इस परियोजना के अंतर्गत जिले के 233 ग्राम पंचायतें (मुख्यालय छोड़कर) में सेवाएं पूरी तरह चालू हैं। जिले में इंटरनेट कनेक्शन की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। आंकड़ों के अनुसार, 221 पंचायतें सुचारू रूप से चल रही हैं, जबकि कुछ स्थानों पर बिजली या फ...