पूर्णिया, जुलाई 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने कटिहार पुलिस लाइन का जायजा लिया। इस दौरान मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया। उन्होंने वाहन शाखा एवं सामान्य शाखा से संबंधित पंजियों का बारीकी से अवलोकन किया। साथ कमियों में सुधार लाने का निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए आवश्यक उपस्करों खरीददारी में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए जेम पोर्टल के अधिक से अधिक प्रयोग पर बल दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...