कटिहार, जून 13 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद ने बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना अंतर्गत विधायक कोष से लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में पीसीसी सड़क और ढक्कनयुक्त पक्का नाला निर्माण की 40 योजनाओं का शुभारंभ इसी सप्ताह किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार शहरवासियों को बेहतर नगरीय सुविधा देने के लिए वे पूरी तरह संकल्पित हैं। शहर के गलियों-मुहल्लों में जल निकासी की समस्या को दूर करने और आवागमन को सुगम बनाने के लिए लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। पक्की सड़कें और ढक्कन सहित नाले का निर्माण प्राथमिकता में है, जिससे आमजन को राहत मिल सके। 13 करोड़ की लागत से बनेगा सड़क वनाला उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री समग्र विकास योजना के तहत करीब 13 करोड़ रुपये क...