कटिहार, जुलाई 5 -- कटिहार, वरीय संवाददाता कटिहार विधानसभा क्षेत्र के शहरी विकास को मजबूती देने के लिए एक बड़ी पहल हुई है। मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चयनित तीन प्रमुख योजनाओं को नगर विकास एवं आवास विभाग से प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। कुल लागत 36 करोड़ 40 लाख 93 हजार 855 रुपये तय की गई है, जिससे नगर की तीन महत्वपूर्ण सड़कों और नालों का निर्माण किया जाएगा। पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि पटेल चौक से तिनगछिया बाजार समिति और फसिया होते हुए चांदनी चौक तक पथ एवं नाला निर्माण कार्य पर 13 करोड़ 46 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इस मार्ग के निर्माण से फसिया क्षेत्र में जल जमाव की पुरानी समस्या का समाधान हो सकेगा। 5 करोड़ की राशि से तिनगछिया काली मंदिर से बनेगा रोड दूसरी योजना मे...