अररिया, सितम्बर 12 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि एनएफ रेलवे कटिहार मंडल के डीआरएम किरेंद्र ने नरह गुरुवार को जोगबनी रेलवे स्टेशन पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे को लेकर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंच और अन्य व्यवस्थाओं के प्रगति की बारीकी से समीक्षा की। मौके पर डीआरएम ने कहा कि कार्यक्रम को लेकर तैयारियों में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है। इस दौरान यात्रियों को भी किसी तरह के दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़े इसका भी ख्याल रखा जाय। इस मौके पर एडीआरएम कटिहार मनोज कुमार सिंह, डीसीएम अनूप कुमार सिंह, डीएसओ अमित कुमार सिंह, डीएमओ आइसी अजितेश दास, डीईएनसी संदीप कुमार साहा, डीईएनआई शुभंकर राय, डीपीओ एपी श्रीवास्तव, पीएस डीएससी संदीप कुमार, स...