कटिहार, जुलाई 29 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि राजद युवा सम्मेलन को लेकर युवा राजद के प्रदेश महासचिव राजेश कुमार उर्फ लाखों यादव ने सोमवार को रहमान कॉलोनी, शरीफगंज (वार्ड संख्या 39) में युवाओं की बैठक आयोजित की। इस बैठक का उद्देश्य आगामी 30 जुलाई को टाउन हॉल कटिहार में होने वाले राजद युवा सम्मेलन को सफल बनाना और अधिक से अधिक युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था। बैठक में युवाओं से सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ अपने सुझाव साझा करने की अपील की गई। इस अवसर पर लाखों यादव ने कहा कि बिहार युवाओं का है और उन्हें राजनीति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए। राजद युवाओं के विश्वास और ऊर्जा से ही मजबूत होगा। बैठक में मौजूद युवाओं ने भी एक स्वर में सम्मेलन में भाग लेने और राजद को मजबूती देने का संकल्प लिया। इनकी रही सहभागिता बैठक में सरोज या...