कटिहार, नवम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार जिले की सातों विधानसभा सीटों के नतीजों में इस बार नोटा ने फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। हालांकि नोटा किसी भी सीट पर निर्णायक भूमिका नहीं निभा सका, लेकिन आंकड़े यह संकेत देते हैं कि मतदाता असंतोष लगातार बढ़ रहा है। जिले के कई क्षेत्रों में नोटा के वोट 5,000 से 7,500 के बीच रहे, जो राजनीतिक दलों के लिए एक स्पष्ट संदेश है। 63-कटिहार सीट पर तार किशोर प्रसाद ने 22,154 मतों के अंतर से भारी जीत दर्ज की। नोटा के वोट यहां लगभग 5-6 हजार रहे-जिसका सीधे तौर पर परिणाम पर प्रभाव तो नहीं पड़ा, पर यह बताता है कि एक बड़ा वर्ग किसी भी उम्मीदवार से संतुष्ट नहीं था। 66-प्राणपुर में भी निशा सिंह की जीत का अंतर 7,752 वोट रहा, जबकि नोटा पांच हजार से अधिक। यदि मुकाबला और कड़ा होता, तो नोटा निर्णायक साबि...