कटिहार, अगस्त 19 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और किसानों को बेहतर विपणन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित ग्रामीण हाटों का विकास किया जाएगा। इससे हाटों को नया नजरिया मिल जायेगा। जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार ने बताया कि इसके लिए जिले के अलग-अलग पंचायतों से 16 प्रमुख ग्रामीण हाट व बाजारों की सूची तैयार कर कृषि निदेशक, बिहार को भेजी गई है। इन हाटों को किया जायेगा विकसित उन्होंने बताया कि मनसाही प्रखंड का मनसाही हाट और महियारपुर हाट, मनिहारी प्रखंड का दिलारपुर हाट और महुअर हाट, अमदाबाद का नवीन चौकिया पहाड़पुर हाट, प्राणपुर का रौशना हाट और सनौली हाट, कदवा का श्यामागढ़ हाट, हसनगंज का हसनगंज बाजार हाट और खरिया हाट, बारसोई का विधौरहाट, समेली का डुमर हाट और बलरामपुर हाट,...