कटिहार, नवम्बर 20 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जिले के युवाओं और बेरोज़गार अभ्यर्थियों के लिए श्रम संसाधन विभाग, बिहार द्वारा एक महत्वपूर्ण पहल की गई है। विभाग ने स्वरोज़गार को बढ़ावा देने तथा सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं को सहायता पहुंचाने के लिए औज़ार किट और अध्ययन किट उपलब्ध कराने की घोषणा की है। जिला नियोजनालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार 6 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक अपना आवेदन जिला नियोजनालय कार्यालय में जमा कर सकते हैं। कौन ले सकता है योजना का लाभ यह योजना मुख्य रूप से उन वर्गों के लिए है जिन्हें सामाजिक या आर्थिक रूप से पिछड़ा माना जाता है। जिसमें दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, पिछड़ा एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग को लाभ दिया जाना है। जिला नियोजन पदाधिका...