कटिहार, अक्टूबर 16 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि कटिहार की फिज़ा इन दिनों खुशियों की खुशबू से महक रही है। दीपावली और धनतेरस की दस्तक ने जिले के हर बाजार में रौनक और उम्मीद की लौ जला दी है। दिन ढलते ही शहीद चौक, एमजी रोड, मंगल बाजार, मिर्चाईबाड़ी, बड़ा बाजार और न्यू मार्केट की गलियां रंग-बिरंगी रोशनी में नहा उठती हैं। हर तरफ उत्साह, खरीदारी और खुशियों की गूंज है। धनतेरस पर 'धन की वर्षा की उम्मीद में बाजारों में सुनहरी चमक बिखरी है। आभूषण की दुकानों पर भीड़ उमड़ पड़ी है, जहां महिलाएं नए डिज़ाइन के गहने निहार रही हैं। किसी के हाथ में चूड़ियों की छनक है, तो किसी की नज़र सोने की अंगूठी पर ठहरी है। वहीं, बर्तन बाजार में चमचमाते पीतल, स्टील और तांबे के बर्तनों की कतारें ग्राहकों को लुभा रही हैं। ऑटोमोबाइल शो रूम में भी उत्साह शो रूम संचालक धनतेरस प...