कटिहार, मई 27 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि बिहार सरकार की हालिया रैंकिंग में कटिहार जिले के प्रशासनिक कामकाज को लेकर गंभीर सवाल उठे हैं। राज्य के सबसे फिसड्डी दस अंचलों की सूची में कटिहार के तीन प्रमुख अंचल-कटिहार सदर (37.75 अंक), कदवा (36.86 अंक) और कोढ़ा (34.37 अंक) शामिल हैं। यह न केवल जिले की प्रशासनिक छवि को धूमिल करता है, बल्कि जनता के विश्वास को भी कमजोर करता है। बताते चलें कि कटिहार, जो सीमांचल का प्रमुख जिला है और कई विकास योजनाओं का लाभार्थी भी रहा है, वहां के अंचल कार्यालयों का इतना खराब प्रदर्शन चिंताजनक है। यह प्रदर्शन इस बात का संकेत है कि निचले स्तर पर क्रियान्वयन में गंभीर खामियां हैं।चाहे वह योजनाओं की मॉनिटरिंग हो, समयबद्ध सेवा प्रदान करना हो या जनता की शिकायतों का समाधान। जिला प्रशासन के लिए यह रैकिंग है चुनौती जिला ...