कटिहार, अक्टूबर 14 -- कटिहार, निज प्रतिनिधि शहर के लड़कनिया टोला निवासी प्रतिभावान क्रिकेटर आल राउंडर खालिद आलम का चयन बिहार रणजी टीम के लिए किया गया है। 15 अक्टूबर को पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में अरूणाचल प्रदेश के साथ होने वाले मैच में खालिद बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। स्व. मन्नान आलम व हुस्ना बेगम के पुत्र खालिद हेमन ट्राफी प्रतियोगिता में भी कटिहार की ओर से खेलते हुए उम्दा प्रदर्शन करते हुए 13 विकेट लेते हुए 300 से अधिक रन बनाए थे। रणजी टीम में चयन के लिए जिले के चार खिलाड़ी अश्विनी कुमार, अंकित सिंह, पीटर मर्दी और खालिद आलम शामिल हुए थे। अंतिम रूप से खालिद का चयन बिहार रणजी टीम के लिए किया गया। वे जिले के पहले खिलाड़ी हैं जिनका चयन बिहार रणजी टीम के लिए हुआ है। अंकित पूर्व में विजय हजारे ट्राफी में बिहार का प्रतिनिधित्व कर चुके है...