कटिहार, नवम्बर 17 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि यू-डायस 2025-26 की राज्य स्तरीय प्रगति रिपोर्ट में कटिहार जिले की तस्वीर दो हिस्सों में बंटी दिखाई देती है।ऊपर चमकता स्कूल प्रोफाइल और नीचे फिसलता हुआ छात्र-शिक्षक डेटा। जिला प्रशासन की सक्रियता और स्कूलों की तत्परता की वजह से 2618 में से 2606 स्कूलों का प्रोफाइल अपडेट हो चुका है, जो 99.54 फीसदी की अभूतपूर्व उपलब्धि है। यह प्रदर्शन कटिहार को बिहार के टॉप जिलों की कतार में खड़ा करता है। स्कूल प्रोफाइल-कटिहार लगभग शत-प्रतिशत के क्लब में जिला शिक्षा तंत्र की मेहनत का नतीजा है कि कटिहार ने राज्य के 95,214 स्कूलों में से 94,204 स्कूलों की तरह लगभग पूर्ण डेटा उपलब्ध करा दिया है। केवल 12 स्कूलों का प्रोफाइल अपडेट अधूरा रह गया है। यह प्रदर्शन बताता है कि आधारभूत संरचना और स्कूल स्तर का डेटा कटिहा...