भागलपुर, दिसम्बर 29 -- बारसोई निज प्रतिनिधि। कचना थाना क्षेत्र में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 80 लीटर देशी शराब एवं एक स्कूटी मोटरसाइकिल के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रविवार की रात गोंधरा कलवर्ट के पास की गई।गिरफ्तार आरोपी की पहचान 31 वर्षीय पप्पू दास, पिता मनमोहन दास, साकिन जलकुमार, थाना बारसोई, जिला कटिहार के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से प्लास्टिक के गैलन में रखी 80 लीटर देशी शराब बरामद की, जिसे स्कूटी मोटरसाइकिल से ले जाया जा रहा था।इस संबंध में कचना थाना प्रभारी आनंद कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि क्षेत्र में अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के सत्यापन के बाद पुलिस टीम गठित कर छापामारी की गई, जिसमें आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया।...