भागलपुर, जुलाई 22 -- कटिहार निज संवाददाता। एक होटल में लायंस क्लब की महिला सदस्यों द्वारा सावन उत्सव मनाया गया। अध्यक्ष लायन काजल महासेठ ने मिलन समारोह के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आपसी प्रेम और सौहार्द को बढ़ाने के साथ ही महिलाओं में सामाजिक जागरुकता और सेवा के प्रति प्रोत्साहन देना है। इस अवसर पर महिलाएं एकजुट होकर त्यौहार मनाती हैं और आपस में खुशियां बांटती है। प्रोजेक्ट चेयरमैन वाणी मेघानी और कोषाध्यक्ष अंकित सरकार ने कहा कि सावन का महीना भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन का प्रतीक माना जाता है। इस महीने में महिलाएं विशेष रूप से झूला झूलती हैं और भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करती हैं। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के खेलों का आनंद भी महिलाओं ने उठाया। साथ ही लजीज व्यंजन का भी स्वाद लिया। मौके पर पूर्व अध्यक्ष स्वर्ण चमडि...