भागलपुर, सितम्बर 12 -- कटिहार, एक संवाददाता। सहायक थाना क्षेत्र के रेलवे न्यू कॉलोनी स्थित गार्ड के सरकारी आवास में चोरों ने चोरी का घटना का अंजाम दिया है । घटना की सूचना पर सहायक थाना पुलिस दलबल के साथ पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए । रेलवे गार्ड सुभाष कुमार सिंह ने पुलिस को बताया कि घर में रखे हुए जेवरात और रुपए की चोरी हुई है । थाना अध्यक्ष आनंद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आवेदन मिलने पर पुलिस केस दर्ज कर कार्रवाई करेगी ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...