भागलपुर, फरवरी 17 -- कोढ़ा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में इन दोनों यूरिया की किल्लत से किसान परेशान हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर ऊंची कीमत पर फुटकर विक्रेता किसानों को यूरिया उपलब्ध करा रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र में सोने की खनक देने वाली रबी मौसम की फैसले मक्का गेहूं तथा मखाना की खेती औद्योगिक पैमाने पर किसानों द्वारा की जाती है बसंत पंचमी के बाद लगातार बढ़ते तापक्रम की वजह से फसलों को यूरिया की आवश्यकता बढ़ गई है बाजार में यूरिया नहीं मिलने से किसान हताहत हो रहे हैं। इधर अनुमंडल कृषि पदाधिकारी रंजीत कुमार झा ने कहा कि एक-दो दिनों के अंदर यूरिया का रेक लगने वाला है रेक लगने के बाद पर्याप्त मात्रा में किसानों को यूरिया उपलब्ध कराया जाएगा।बहरहाल यूरिया के किला से किसानो के बीच हाय तौबा की स्थिति बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...