भागलपुर, जुलाई 5 -- कटिहार । एक संवाददाता चांदपुर मंडल में मंडल स्तरीय बूथ सशक्तिकरण बैठक आयोजित हुई। बैठक मंडल अध्यक्ष जयप्रकाश साह की अध्यक्षता में हुआ किया गया।बैठक में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रभूषण ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष प्रेम प्रकाश शामिल हुए। जिलाध्यक्ष मनोज राय ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बूथ सशक्तिकरण अभियान कार्यशाला में उपस्थित होकर समर्पित कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने आगामी विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए एनडीए सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों, सुशासन और जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।कार्यकर्ता ही पार्टी की रीढ़ होते हैं और यही समर्पण आने वाले चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक विजय की नींव रखेगा। इस अवसर पर बैठक में चांदपुर मं...