भागलपुर, अप्रैल 25 -- कटिहार, एक संवाददाता। शुक्रवार को लगभग 12.00 बजे सुकना स्टेशन के समीप कटिहार रेल मंडल के दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएआर ) क्षेत्र में सुकना-रोंगटोंग के बीच लाइट इंजन संख्या 600 (टॉय ट्रेन) बेपटरी हो गई । बताया जाता है कि होने के बाद ट्रेन का इंजन के बगल में पलट गयी। संजोग ही था की इंजन की गति काफी धीमी था इसके कारण ट्रेन की लाइट इंजन के चालक को कुछ भी नहीं होने के कारण वह बाल- बाल बच गए । घटना की सूचना पर सिलीगुड़ी के रेलवे सुरक्षा बल दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराया । कटिहार रेलवे मंडल के सीनियर डीसीएम धीरज चंद्र कलिता ने बताया कि दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे क्षेत्र में सुकना-रोंगटोंग के बीच टॉय ट्रेन का लाइट इंजन पटरी से उतर गया है । छानबीन करने पर पता चला है कि इंजन का ब्रेक फेल हो गया ...