भागलपुर, जून 10 -- अमदाबाद, संवाद सूत्र। अमदाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत पार दियारा ग्राम पंचायत के झब्बू टोला गांव से दो वारंटीयों को अमदाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर, सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के झब्बू टोला गांव के तौफीक एवं नजीर पर कोर्ट से वारंट जारी था। जिसके आलोक में एस आई सुनील कुमार सिंह एवं पुलिस बल ने छापेमारी कर वारंटी तौफीक एवं नजीर को उसके घर से गिरफ्तार कर आज सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...