भागलपुर, जून 20 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। थाना पुलिस ने विशेष छापेमारी अभियान में एक फरार वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। अपर थानाध्यक्ष प्रहलाद कुमार यादव ने बताया कि मारपीट मामले में बल्थी महेशपुर निवासी पंकज कुमार यादव बहुत दिनों से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत थी। गुरुवार की रात गुप्त सूचना पर उसे घर से गिरफ्तार किया गया। कानून प्रक्रिया पूरी कर आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...