भागलपुर, नवम्बर 24 -- समेली,एक संवाददाता प्रखंड संसाधन केंद्र समेली परिसर में प्रखंड के सभी उच्च विद्यालय के छात्रों से मद्य निषेध से संबंधित निबंध, लेखन, वाद विवाद, चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता में वर्ग 9 से 12 के छात्रों के लिए शराब वर्जित बिहार हर्षित विषय पर निबंध ,वाद विवाद, प्रतियोगिता चित्रांकन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित प्रतियोगिता मे निर्णायक मंडली के रूप में प्रधानाध्यापक मृत्युंजयम, शिक्षक संतोष कुमार, प्रिया हलधर के नेतृत्व में प्रतियोगिता कराया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक के मृत्युंजयम के द्वारा छात्रों से मध्य निषेध से संबंधित विषयों पर प्रश्न पूछे गए जिसमें वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान काजल प्राप्त किया ।जबकि चित्रांकन मे मुकेश कुमार और निबंध मे निशा कुमारी ने प्रथम स्था...