भागलपुर, मई 21 -- सेमापुर । कटिहार संवाद सूत्र बरारी प्रखंड मुख्यालय में दो पोखर है जिसका सौंदर्यीकरण का कार्य कर पोखर को सुसज्जित किया गया लेकिन लापरवाही के कारण पोखर का पानी सूख गया है। जिसके कारण पोखर मृत अवस्था में चली गई है। गौरतलब है कि जीविका को मछली पालन के लिए पोखर दिया गया था। इसमें जीविका के द्वारा पोखर की साफ सफाई की गई थी लेकिन उसके बाद में नाही पोखर में पानी दिया गया और ना ही कोई मछली पोखर में गिराया गया। जिसके कारण पोखर फिर से जंगल में तब्दील हो गया है। वही ग्रामीणों विकास कुमार,राजीव यादव ने प्रशासन से पोखर का सौंदर्यीकरण करने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...