भागलपुर, अप्रैल 9 -- डंडखोरा, संवाद सूत्र प्रथम वर्गीय पशु अस्पताल डंडखोरा के सभागार में पशु गणना को लेकर पशु चिकित्सक डॉक्टर पंकज कुमार की अध्यक्षता में बैठक की गई। बैठक में पशु गणना कर्मी ने भाग लिया। पशु गणना कर्ताओं को सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है पशु गणना हर हाल में 15 अप्रैल 2025 तक पूरा करना है। इसको लेकर युद्ध स्तर पर सभी जुड़ जाए। डोर टू डोर जाकर पशुपालकों से संपर्क करें और गाय भैंस भेड़ बकरी सूअर मुर्गा घोड़ा गधा आदि पशुओं की करना है। सभी कर्मियों को प्रतिदिन 50 पशुपालक घरों का सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया गया है। डॉक्टर पंकज कुमार ने बताया कि जिले से प्रखंड को 16047 का लक्ष्य दिया गया है जिसमें अब तक लगभग 12000 पशुओं की गणना हो चुकी है ।लक्ष्य के अनुरूप 15 अप्रैल तक इसे पूरा करने को लेकर आज बैठक की गई है। बैठक मेंविशाल कु...