भागलपुर, जनवरी 28 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। नगर पंचायत, पश्चिमी मुरादपुर के पैक्स का चुनाव बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न कराई जाएगी। इसके लिए सारी प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान के लिए उत्क्रमित मध्य विद्यालय, कुरसेला ग्राम में तीन बूथ बनाए गए हैं। तीनों मतदान केंद्रों पर 2040 महिला पुरुष मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जो अध्यक्ष पद के दो प्रत्याशी के भाग्य का फैसला करेंगे। शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। निर्वाचन कार्यालय के मुताबिक मतदान का समय सुबह के 7 बजे से शाम के 4:30 बजे तक निर्धारित की गई है। जबकि मतदान के बाद रात्रि 8 बजे से मतगणना का कार्य शुरू किया जाएगा। देर रात तक इसके परिणाम आने की संभावना है। बताते चलें कि पैक्स प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य पद पर सात निर्...