भागलपुर, जून 30 -- कटिहार, एक संवाददाता दिए गए ज्ञापन पर कोई कार्यवाही नहीं होने के खिलाफ नगर निगम कार्यालय पर जन सूराज पार्टी के तत्वाधान में धरना प्रदर्शन किया गया । मौके पर जन सूराज पार्टी के सत्यनारयण शर्मा ने बताया कि भेरिया रहिका चौक से शमशेरगंज होते हुए कर्नल एकेडमी तक सड़क निर्माण का कार्य कराने की मांग की गई थी । उन्होंने बताया कि बरसात का मौसम आ चूका है । इस सड़क के बीच राजकीय पैरा मेडिकल कॉलेज स्थापित है। जहाँ सैकड़ों छात्र-छात्राओं को आने-जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। शमशेरगंज मुहल्ले में जाने का एक मात्र मार्ग यहीं है । जिसमें हजारों कि संख्या लोगों का मन होता है। स्थानीय नागरिकों कि वर्षों पुरानी माग है साथ ही पोलटेक्निक कॉलेज के बगल गौशाला महावीर मंदिर होते हुए प्राथमिक विद्यालय तक सड़क कि स्थिति भी काफी दयनीय है। ज...