भागलपुर, अगस्त 4 -- बरारी। संवाद सूत्र बरारी प्रखंड के पश्चिमी बारीनगर पंचायत के वार्ड संख्या 3 तिवारी टोला के निवासी बेंगू मंडल की 46 बर्षीय पत्नी उषा देवी की मौत ठनका गिरने से हो गया है। रविवार की संध्या 7 बजे उषा देवी चार महिला साथी के साथ मवेशी के लिए बहियार घास काटने के लिए गई थी।इसी बीच बारिश् होने लगी। इस दौरान तीन महिला साथी बारिश् के कारण घर चली गयी।लेकिन उषा देवी घास काटते रही और बादल के गरज के साथ ठनका की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। मौके पर बरारी थाना पुलिस पहुंच कर पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया गया। जब इसकी सूचना बरारी विधायक बिजय सिंह निषाद को मिली तो कटिहार सदर अस्पताल पहुंच कर त्वरित कार्रवाई कर पोस्टमार्टम कराने में सहयोग किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...