भागलपुर, दिसम्बर 19 -- सेमापुर । संवाद सूत्र सेमापुर क्षेत्र में ठंड का कहर जारी है। लोग कांपने को विवश हैं। मौसम अब भी लोगों को ठिठ़ुरने को विवश कर रहा है। लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सूरज के दर्शन नहीं हो रहे हैं। बादल रहने से कनकनी काफी बढ़ी हुई है। छोटे बच्चों का और भी बुरा हाल है। तापमान लगातार नीचे जा रहा है। मजदूर, सड़क पर दुकान लगाने वालों के लिए यह सर्दी परेशानी खड़ी कर रही है। दिन में सर्द हवा तो रात में कनकनाहट के कारण परेशानी बढ़ी हुई है। सेमापुर से लेकर गामीण इलाकों में समान रूप से ठंड का प्रभाव है। घर से बिना गर्म कपड़ों के निकलना जैसे ठंड को चुनौती देने के समान हो गया है। लोग इनर, स्वेटर, जैकेट, टोपी, मफलर के बिना घर से निकल ही नहीं पा रहे। अलाव के आसपास सिमटे लोग सर्दी से बचने की कोशिश करते दिखाई देते हैं। ...