भागलपुर, जून 14 -- सेमापुर । संवाद सूत्र कटिहार बरौनी रेल खंड स्थित सेमापुर रेलवे स्टेशन के दुर्गापुर घुसकी के पास एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का ट्रेन से गिरकर मौत हो गई है। वही ग्रामीणों ने जब शव को देख तो इस घटना की सूचना सेमापुर ओपी थाना अध्यक्ष हरिप्रसाद यादव को दिया। सूचना पर सेमापुर थानाध्यक्ष अपने दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके पश्चात सेमापुर पुलिस शव पहचान करने एवं मामले की छानबीन में जुट गयी है। वहीं सेमापुर ओपी थानाध्यक्ष हरिप्रसाद यादव ने बताया कि दुर्गापुर पंचायत के घुसकी के पास ट्रेन से गिरकर एक 45 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई है। अज्ञात व्यक्ति की पहचान के लिए पुलिस छानबीन कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...