भागलपुर, मार्च 17 -- कुरसेला, निज प्रतिनिधि। एनएच 31 स्थित कोसी सड़क पुल के मेंटेनेंस कार्य को लेकर सोमवार को 6 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही। बताया गया कि नवगछिया से कोसी पुल से होकर 33 हाजर की तार कुरसेला पावर हाउस तक पहुंचती है। पुल के मेंटेनेंस कार्य में लगे मजदूरों और कर्मियों की सुरक्षा के मद्देनजर एनएचएआई के द्वारा शट-डाउन लिया गया था। सुबह के समय बिजली गुल रहने से लोगों को अपने घरों में पानी चढ़ाने की समस्या उत्पन्न हो गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...