भागलपुर, अक्टूबर 4 -- मनसाही । एक संवाददाता मनसाही थाना क्षेत्र के मरंगी फोरलेन सड़क पर अपने मवेशी को लेकर घर लौट रहे एक मवेशी पालक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक मवेशी पालक का नाम दिलीप यादव( 50 वर्ष)है। जो मरंगी गांव के ही रहने वाले बताए जाते हैं। मृतक के परिवार में तीन पुत्र एवं एक पुत्री है जो सभी नाबालिक हैं। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दशहरा के दिन वह अपने मवेशी लेकर घर लौट रहा था कि तभी मरंगी चौक पर एक वाहन ने उन्हें ठोकर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. मगर उनकी स्थिति चिंताजनक देखते हुए उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां इलाज के दौरान बीते शाम उसकी मौत हो गई। मनसाही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शनिवार को उनका पोस्टमार्टम ...