भागलपुर, मई 11 -- सेमापुर, कटिहार संवाद सूत्र। काढ़ागोला गंगा घाट पर 330 वां रविवार को स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया। वही गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बाबा ने बताया कि गंगा समग्र के कार्यकर्ता काढ़ागोला गंगा घाट पर लगातार स्वच्छता एवं जागरूकता कार्यक्रम करती आ रही है। हमारे पूर्वजों ने गंगा मैया को धरती पर लाने के लिए बहुत तपस्या किया,त्याग किया है तब गंगा मैया अवतरण धरती हुआ है।गंगा मैया के धरती पर आने से धरती सुजलाम सुफलाम हो गई है।माँ गंगा मोक्षदायिनी है।इनको स्वच्छ एवं निर्मल बनी रहे इसके लिए हमसभी जनमानस को योगदान देना होगा।जागरूकता के लिए गंगा समग्र के स्वेंगसेवक लगातार प्रयास कर रहे हैं।गंगा समग्र द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम किया गया। इस कार्यक्रम में गंगा समग्र के जिला संयोजक नवीन चौधरी बाबा, जिला सहसंयोजक मनोज सा...